कोविड-19 से निपटने के लिए देश भर में चिकित्सा आपूर्तियों का कोई अभाव नहीं : गौड़ा
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा ने कहा है कि कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में चिकित्सा आपूर्तियों का कोई अभाव नहीं है।
श्री गौड़ा ने एक ट्वीट में कहा है कि भारत सरकार सुनिश्चित कर रही है कि कोविड-19 से निपटने के लिए सभी प्रकार की आवश्यक चिकित्सा आपूर्तियों की उपलब्धता बनी रही। उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों में लाइफलाइन उड़ान की 62 उड़ानों ने 15.4 टन से अधिक आवश्यक चिकित्सा आपूर्तियों की ढुलाई की है। श्री गौड़ा ने कहा, ‘’कार्गो उड़ानों ने पिछले 4 दिन में 10 टन चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति की है।‘’
उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार औषधियों और अस्पताल उपकरणों जैसी आवश्यक वस्तुओं के विनिर्माण पर पूरा ध्यान दे रही है। इसके लिए एसईजेड की 200 से ज्यादा इकाइयां इस समय चालू हैं।
श्री गौड़ा ने सूचित किया कि आवश्यक चिकित्सा आपूर्तियों के वितरण पर पैनी निगाह रखने और लॉजिस्टिक्स से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।