Type Here to Get Search Results !

कोविड-19 की निगरानी के लिए कमान एवं नियंत्रण केंद्रों पर स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड डाटा डैशबोर्डों का उपयोग

कोविड-19 की निगरानी के लिए कमान एवं नियंत्रण केंद्रों पर स्मार्ट सिटी इंटीग्रेटेड डाटा डैशबोर्डों का उपयोग 



नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
पुणे
सूरतबंगलुरू एवं तुमाकुरु के स्मार्ट सिटी उनके शहरों के विभिन्न प्रशासनिक जेानों में कोरोना वायरस की स्थिति के बारे में अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए डाटा विश्लेषकों एवं उनके आईसीसीसी ( जो कई शहरों में कोविड-19 वार रूम की तरह भी कार्य कर रहे हैं) के साथ काम करने वाले डाटा विशेषज्ञों द्वारा विकसित इंटीग्रेटेड डाटा डैशबोर्डों का उपयोग कर रहे हैं।
पुणे: पुणे स्मार्ट सिटी डेवेलपमंट कारपोरेशन लिमिटेड (पीएससीडीसीएल) ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से लड़ने के सिटी के प्रयासों मेंएक इंटीग्रेटेड डाटा डैशबोर्ड (नीचे चित्र देखें) विकसित करने के लिए पुणे म्युनिसिपल कारपोरेशन (पीएमसी) के साथ गठबंधन किया है। जियो-स्पैशियल इंफार्मेशन सिस्टम का उपयोग करते हुए शहर के प्रत्येक मामले का मानचित्रण किया गया है और नगर प्रशासन क्षेत्रों की निगरानी कर रहा है तथा वैसे बफर जोन सृजित कर रहा है जहां कोविड-19 संक्रमण वाले रोगियों को पाजिटिव डायगनोज किया गया है। हीट-मैपिंग प्रौद्योगिकियों एवं प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स का उपयोग करते हुएनगर प्रशासन एक कान्टेनमेंट योजना बनाएगा एवं कान्टेनमेंट जोन डैशबोर्डों पर प्रतिबिंबित हो जाते हैं। नगर के नायडु संक्रामक रोग अस्पताल‘ में स्वास्थ्य परिचालन को इस सुविधा केंद्र में ट्रैक किया जाता है। स्मार्ट सिटी का इंटीग्रेटेड डैशबोर्ड क्वारांटाइन सुविधाओं की भी निगरानी करता है और संदिग्ध मरीजों के स्वास्थ्य तथा एवं होम क्वारांटाइन के तहत दिए गए उनके संपर्कों को ट्रैक करता है।
सूरत: सूरत म्युनिसिपल कारपोरेशन ने नागरिकों को नियमित अपडेट उपलब्ध कराने के लिए अपने म्युनिसिपल वेबसाइट पर एक आनलाइन डैशबोर्ड प्रकाशित किया है। परीक्षितपुष्टसक्रियसुधरे तथा मृत्यु के मामले में समग्र आंकड़े उपलब्ध कराने के अतिरिक्तडैशबोर्ड संचयी मामलों (प्रत्येक दिन) के लिहाज से शहर के भीतर कोविड-19 के प्रसाररिपोर्ट किए गए नए पुष्ट मामलों की संख्या (आंकड़ा वार)मामलों का उम्र वारजोन वार एवं लिंग वार वितरण के रूझान एवं तरीके की जानकारी उपलब्ध कराता है प्रभावित क्षेत्रों का स्थानिक मानचित्रण नागरिकों को इस पेज पर उपलब्ध कराया गया है। https://www.suratmunicipal.gov.in/others/CoronaRelatedपर डैशबोर्ड देखें।
बंगलुरू एवं तुमाकुरु: बीबीएमपी ने वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए पुष्ट मरीज की परिधि के 8 किमी के भीतर लोगों की निगरानी करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने हेतु एक वार रूम‘ का गठन किया है।
कोविड-19 डैशबोर्ड का लाभ उठाने के लिए बंगलुरू के म्युनिसिपल कारपोरेशन बृहत बंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) का वार रूम कोरोना वायरस के प्रसार के रूझानों पर एक दैनिक बुलेटिन प्रकाशित करता है। वार रूम में तिथि वारउम्र वारजोन वारअस्पताल वार एवं लिंग वार विवरणों का रखरखाव किया जाता है और दैनिक आधार पर उसे प्रकाशित किया जाता है।
कोविड-19 वार रूम के रूप में इंटीग्रेटेड कमान एवं नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी)
कोविड-19 वार रूम के रूप में इंटीग्रेटेड कमान एवं नियंत्रण केंद्र सार्वजनिक स्थानों की सीसीटीवी निगरानीकोविड पोजिटिव मामलों की जीआईएस मैपिंगस्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जीपीएस ट्रैकिंग शहर के विभिन्न जोनों में वायरस नियंत्रण के लिए प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स (हीट मैप्स)डाक्टरों एवं स्वास्थ्य पेशेवरों को वर्चुअल प्रशिक्षणएम्बुलेंस एवं डिस्इंफैक्शन सेवाओं की रियल टाइम ट्रैकिंगवीडियो कांफ्रेंसिंग एवं टेली काउंसिलिंग तथा टेली-मेडिसिन के जरिये चिकित्सा सेवाएं जैसी पहलों को कार्यान्वित कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.