लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 17 गिरफ्तार
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु लागू लॉक डाउन एवं कर्फ्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा सतत रूप से जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया जा रहा हैं।
वहीं 5 अप्रैल को कलेक्टर एवं एसपी द्वारा नगरीय क्षेत्र के बाहुबली चौक, जनता नगर, बींझावाड़ा, छिंदवाड़ा चौक सहित अन्य क्षेत्रों के किये गए निरीक्षण दौरान बिना अनुमति, अकारण विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते पाये गए।पालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश
इस दौरान अनावश्यक रूप से घूमते हुये पाये जाने पर 17 व्यक्तियों को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर मुकदमे कायम किये गए हैं। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा पुलिस बल सहित अन्य कर्मचारियों को लॉक डाउन एवं कर्फ्यू का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
लॉक डाउन का पालन करने किया अनुरोध
जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा बार-बार अपील, अनुरोध किया जा रहा है। नहीं मानने पर कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन उसके बाद भी प्रति दिन कार्यवाही किये जाने की जानकारी भी जनता तक पहुंच रही है। इसके बाद 5 अप्रैल को कार्यवाही करने के पश्चात पुन: जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया हैं कि कोरोना संक्रमण से अपने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घरों से बाहर न निकलें, लॉक डाउन का पालन करें।