Type Here to Get Search Results !

तेंदुए की दहशत बरकरार, 13 वर्षीय बालक पर किया हमला

तेंदुए की दहशत बरकरार, 13 वर्षीय बालक पर किया हमला 

धार जिले में  दहशत का माहौल

विशेष संवाददाता महेन्द्र कन्नौज
धार। गोंडवाना समय। 
जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत  ग्राम बख्तला में कालू पिता मोहन उम्र 13 वर्ष जब जंगल मे अपने साथियों के साथ बकरी चरा रहा था तभी जंगल में अचानक कालू के ऊपर एक तेंदुए ने हमला कर दिया। घटना रविवार प्रात: 8:00  बजे की है। कालिया कुआं के जंगल में बकरी चराने गया था।
         
          जहां डॉक्टर एच सी आर्य  ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल धार के लिए रेफर किया। तेंदुआ अभी भी कालिया कुआं व बख्तला के जंगलों में घूम रहा है वन विभाग को तेंदुए विचरण स्थल की सूचना दी गई है।
कालू के साथ अन्य साथी भी बकरी चरा रहे थे । अचानक तेंदुए ने कालू की गर्दन पर हमला किया कालू के कान के पास का पुरा जबड़ा ही निकाल लिया । सभी साथी की मदद से कालू को तेंदुए से छुड़वाया। ऋषभ भार्गव ने बताया की 108 की मदद से गंधवानी अस्पताल लाया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.