12, 90, 369 रूपये केवलारी विकासखंड के शिक्षको ने दिया सहयोग
मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया एक दिन का वेतन
सिवनी। गोंडवाना समय।
सहायक संचालक शिक्षा विभाग श्री एस एस कुमरे कार्यालय सहायक ने जानकारी देते हुये बताया कि संचालक विकास खंड शिक्षा अधिकारी केवलारी अंतर्गत समस्त (924) अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षकों/ शिक्षिकाओ की सहमति से कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न आपदा पीड़ितों की मदद हेतु माह मार्च पेड अप्रैल 2020 से 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में 12,90,369 (बारह लाख, नब्बे हजार, तीन सौ उनहत्तर रुपये) जमा किया गया। विकास खंड के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक-शिक्षिका द्वारा सहायतार्थ सहयोग दिया जाकर मानव सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।