सिवनी रेडक्रास सोसयाटी के लिये 1 अप्रैल का दिन बना यादगार
रेडक्रास सोसायटी को सहयोकर्ताओं ने दिये 3 लाख 91 हजार रूपये
सिवनी। गोंडवाना समय।
रेडक्रास सोसायटी का गठन भले ही वर्षों पहले हुआ है लेकिन भारत में रेडक्रास सोसायटी का उद्देश्य सिवनी जिले में अपनी अलग मिशाल कायम करते हुये अपनी अलग पहचान बना रहा है। रेडक्रास का गठन ही आपदाओं से निपटने एवं मानव को होने वाले संकट के समय सहारा देने के लिये किया गया था।
रेडक्रास सोसायटी के फंड में आने वाली सहयोग राशि मानवीय आपदा के समय सार्थक भूमिका निभाता है। सिवनी जिले में भी रेडक्रास सोसायटी की ओर मानव सेवा की ओर निरंतर कदम बढ़ाकर दिल खोलकर मदद व सहयोग कर आर्थिक राशि प्रदान कर रहे है। कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में मदद के लिए लोग खुलकर समर्थन कर रहे हैं । मानव सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नागरिकों के द्वारा सिवनी जिला रेडक्रास समिति को सहयोग राशि प्राप्त हुई है ।
इन्होंने बढ़ाया मानव सेवा के लिये आगे कदम
रेडक्रास सोसायटी में सहयोग करने का सिलसिला निरंतर जारी है। वहीं इसी क्रम में 1 अप्रैल 2020 को सेठ गोपाल साव पूरनसाव दिगंबर जैन परमार्थ ट्रस्ट द्वारा 1 लाख 11 हजार रूपये , डॉ. अनिल दिवाकर एवं डॉ ममता दिवाकर द्वारा 75+75 हजार रूपये की सहयोग राशि रेडक्रास समिति को प्रदान की गयी है।
1. डॉ मुकेश अहिरवार द्वारा- 25 हजार रूपये
2. श्री राजेश त्रिवेदी द्वारा- 11 हजार रूपये,
3. श्री प्रतीक अवस्थी द्वारा- 11 हजार रूपये,
4. श्री सुशील कुमार कश्यप द्वारा- 11 हजार रूपये,
5. श्री राहुल मोदी द्वारा- 11 हजार रूपये,
6. श्री सुधीर रमेश अग्रवाल द्वारा- 51 हजार रूपये,
7. श्री रूप सिंह बघेल द्वारा-5 हजार रूपये,
8. सेठ गोपालसाव पूरनसाव दिगंबर जैन परमार्थ ट्रस्ट द्वारा- 1 लाख 11 हजार रूपये
9. डा0 अनिल दिवाकर द्वारा- 75 हजार रूपये,
10. डा0 ममता दिवाकर द्वारा- 75 हजार रूपये,
11. उदय महिला मण्डल सिवनी द्वारा- 5 हजार रूपये,
प्रधानमंत्री सहायता कोष में 2 लाख रूपये का सहयोग
हम आपको बता दे कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री सहायता कोष में भी सिवनी जिले से निरंतर सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिसमें कुल 2 लाख रूपये की सहायकता राशि 1अप्रैल 2020 को प्रदान की गई है।
1 श्री प्रवीण चंद मालू द्वारा- 1 लाख रूपये
2 श्री संगीता मालू द्वारा- 50 हजार रूपये
3 श्री लाभचंद उमंग मालू द्वारा- 50 हजार रूपये
रेडक्रास व मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग के लिये यहां संपर्क करें
अभी तक उपरोक्त अनुसार दानदाताओं द्वारा सहयोग राशि प्रदाय की गई है । जिन व्यक्तियों, संस्थाओं को जिला रेडक्रास सोसाइटी सिवनी, मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करना है वह कलेक्ट्रेट के अधीक्षक कक्ष में चेक/ड्राफ्ट प्रस्तुत कर उसकी तत्काल अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते है।