मुख्य सचिव श्री एम.गोपाल रेड्डी ने बैठक लेकर कहा था कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों की तथ्यपरक जानकारी जनसामान्य को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को प्रतिदिन अद्यतन स्थिति पर बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिये थे। उसी के तहत नोवल कोरोना वायरस पर प्रतिदिन के तहत 23 मार्च 2020 की स्थिति के संबंधित में बुलेटिन जारी किया गया है।