सिवनी शहर में रात्रि में मिल सकेंगी जरूरी दवाइयां
10 अप्रैल 2020 तक प्रभावी रहेगा आदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने जिले वासियों को रात्रि में भी सुगमता से जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए दवा विक्रेताओं को रोस्टर के अनुसार रात्रि 12 से प्रात: 7 बजे तक अपनी दुकान खुली रखने हेतु आदेशित किया हैं। जिसमें सोमवार को मां गीता मेडिकल एंड सर्जिकल हाउस बाहुबली चौक सिवनी तथा एकता मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी , मंगलवार को कल्पतरु मेडिकल स्टोर जिला अस्पताल परिसर बारापत्थर सिवनी तथा लूथरा मेडिकल स्टोर्स नगरपालिका चौक सिवनी, बुधवार को अग्रवाल मेडिकल स्टोर बाहुबली चौक सिवनी तथा शारदा मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी, गुरुवार को लाइफ मेडिकोज बाहुबली चौक सिवनी तथा राजेंद्र मेडिकल स्टोर बुधवारी चौक सिवनी खुले रहेंगे।
इसी तरह शुक्रवार को सुशील मेडिकल स्टोर बाहुबली चौक सिवनी एवं आयुष मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी तथा शनिवार को निमेंश मेडिकल स्टोर एलआईसी आॅफिस के पास जबलपुर रोड सिवनी तथा लाइफ केयर मेडिकल स्टोर बस स्टैंड सिवनी एवं रविवार को हीरा मेडिकल स्टोर्स बस स्टैंड सिवनी तथा विशाल मेडिकल स्टोर बुधवारी बाजार सिवनी रात्रि 12:00 से सुबह 7:00 तक प्रारंभ रहेंगे। जिससे रात्रि में भी मरीजों व नागरिकों को जरूरी दवाइयां मिल सकेगी। यह आदेश 10 अप्रैल 20 तक प्रभावी रहेगा।