Type Here to Get Search Results !

सिवनी नगर में शीघ्र ही प्रारंभ होगा सर्वसुविधायुक्त वाचनालय

सिवनी नगर में शीघ्र ही प्रारंभ होगा सर्वसुविधायुक्त वाचनालय 

समाचार पत्र, ई-लाईबे्ररी, प्रतियोगिता परीक्षा की जानकारी होगी उपलब्ध 

वाचनालय की तैयारियों का कलेक्टर ने किया अवलोकन

सिवनी। गोंडवाना समय।
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा सिवनी नगर में शीघ्र ही प्रारंभ होने वाले वाचनालय स्थल का निरीक्षण कर, वाचनालय प्रारंभ किये जाने हेतु की गई तैयारियों का अवलोकन किया गया। सिवनी नगर में प्रारंभ किए जाने वाले वाचनालय को अत्याधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण कराए जाने हेतु 3 भागों में विभाजित किया गया है। 

तीन भागों में होगा वाचनालय का स्वरूप 

प्रथम भाग में सभी प्रकार के दैनिक समाचार पत्र, साप्ताहिक समाचार पत्र, पाक्षिक समाचार-पत्र/पत्रिकाएं, एवं मासिक पत्र/पत्रिकाएं उपलब्ध होंगी । द्वितीय भाग में ई-लाइब्रेरी के लिए 6 कंप्यूटर सेट सहित सिटिंग व्यवस्था की रहेगी । तृतीय भाग में प्रतियोगी परीक्षाओं यथा- यूपीएससी, पीएससी, एसएससी, जेईई, एनईईटी, एनडीए, सीएलएटी, रेलवे, हॉटल मैनेजमैंट, मीडिया, फैशन, जर्नलिज्म एण्ड पर्यटन, कंपनी सेकेट्री, चार्टड एकाऊं टेंट, फाईनेंस एण्ड मैनेजमेंट सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषय सामग्री उपलब्ध होगी। 

शैक्षणिक संस्थानों के विशेषज्ञों के अनुरूप किताबों का होगा चयन 

सिवनी नगर में खोले जाने वाचनालय को जनउपयोगी एवं वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप आधुनिकतम संसाधनों से लैस करने के लिए शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी, शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी एवं शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के विषय विशेषज्ञ की सेवाएं ली जाकर उन्हें वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप किताबों के चयन आदि का दायित्व सौंपा गया है ।

प्रशासन का प्रयास प्रतियोगि परीक्षायें व शोध के उपलब्ध हो संसाधन

जिला प्रशासन का प्रयास है कि सिवनी नगर में प्रारंभ होने वाली लाइब्रेरी में सभी प्रकार के समाचार पत्र, पत्रिकाएं, किताबें तथा ई लाइब्रेरी के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाएं एवं रिसर्च आदि के लिए संसाधन उपलब्ध हों । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा निरीक्षण के दौरान श्री प्रभात मिश्रा तहसीलदार सिवनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव, सहायक यंत्री श्री शैलेंद्र कौरव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.