विशाल कलश यात्रा फड़ापेन गोंगों व गोंडी सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न
गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी उगली के तत्वावधान में
सिवनी। गोंडवाना समय।
राजकुमार भलावी सहसचिव, गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी उगली ने जानकारी देते हुये बताया कि 6 मार्च 2020 को गोंड समाज महासभा सेक्टर कमेटी उगली व ग्राम कमेटी पौंडी तहसील केवलारी जिला सिवनी के संयुक्त तत्वावधान में प्रकृति शक्ति फड़ापेन स्थापना दिवस पर प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी सर्वप्रथम ग्राम उगली में स्थािपत गोंडवाना साम्राज्य के गोंड राजा दलपतशाह मड़ावी जी की प्रतिमा स्थल पर कलश पूजन व राजा दलपतशाह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विशाल कलश यात्रा सहित रैली का शुभारंभ गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती द्वारा सप्तरंगी ध्वज दिखाकर किया गया।
एक समाज-एक रिवाज पर रखे विचार
कार्यक्रम की आगामी क्रम में फड़ापेन ठाना में गोंगों कार्यक्रम गोंडी भूमका चमर सिंह भलावी जी परसवाडा, बनवत सिंह भलावी पौंडी द्वारा सम्पन्न कर गोंडी सत्संग का कार्यक्रम जिसमें गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के मूल उद्देश्य के तहत गोंड, गोंडी, गोंडवाना-एक समाज-एक रिवाज-एक आवाज, गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक दशा पर दिशा, गोंड समाज की रियासत सियासत और विरासत पर अतिथियों द्वारा विचार रखें।
प्रमुख रूप से ये रहे शामिल
गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरू बी एस परतेती, बालाघाट जिला अध्यक्ष तिरू राधेलाल मर्सकोले, जिला सचिव-तिरू संपत सिंह सिंदराम, लामता सर्किल कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र मड़ावी, सचिव राजेश तेकाम, चरेगॉव सर्किल अध्यक्ष तिरू प्रहलाद सिंह सै़याम, बालाघाट जिला पंचायत सदस्या-तिरूमाय मालती मर्सकोले, बरघाट ब्लॉक कमेटी के संरक्षक तिरू जेठूलाल उइके, ब्लाक अध्यक्ष तिरू सुरेश उइके, कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू डॉ गंगाधर इनवाती, उगली सर्किल कमेटी के संरक्षक तिरू ओंमकार सिंह मर्सकोले, सुन्नेलाल धुर्वे, अध्यक्ष तिरू जगदीश प्रसाद परते, कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू रविन्द्र उइके, उपाध्यक्ष तिरू रतन सिंह उइके, प्रहलाद सिंह उइके, हरिप्रसाद भलावी, तिरू ललिता उइके, सहसचिव टेकचंद उइके, उगली सेक्टर अध्यक्ष तिरू सेहत लाल सरूते, कार्यवाहक अध्यक्ष तिरू रामचरन नवेर्ती, उपाध्यक्ष तिरू धीरसिंह उइके, सचिव तिरू देव सिंह मर्सकोले, सहसचिव राजकुमार भलावी, पॉडिया छपारा सेक्टर कमेटी अध्यक्ष तिरू शाह सिंह उइके, उपाध्यक्ष मरकाम, सरेखॉ कलॉ सेक्टर कमेटी अध्यक्ष तिरू चेतन सिंह परते, सहित समस्त सर्किल/सेक्टर/ग्राम कमेटी के पदाधिकारी, सगाजनों की उपस्थित में गोंडी सत्संग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की सफलता व भव्यतापूर्ण संपन्न कराने में इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम को सफलता व भव्यता पूर्ण संपन्न कराने में ग्राम कमेटी पौंडी के अध्यक्ष महिपाल सिंह भलावी, उपाध्यक्ष भंगी लाल उइके, गीता बाई उइके, लक्ष्मी बाई भलावी, कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष भलावी, सचिव विदेश भलावी, संतोष तेकाम पूर्व सरपंच, मुलाम सिंह भलावी, खेल सिंह भलावी,चौधरी लाल उइके, उदेसिंह भलावी, दिमाकचंद उइके, शिखरचंद भलावी, जयलाल तेकाम, धनसिंह भलावी,तामसिंह भलावी, कपूर चंद भलावी, कोमल सिंह उइके, गोरेलाल भलावी, सहित समस्त ग्राम-कमेटी सर्किल उगली विशेष योगदान रहा।