हर शुक्रवार को हसनी हुसैनी सोसाइटी करती है गरीब असहायों की मदद
छपारा। गोंडवान समय।
नगर में हसनी हुसैनी सोसाइटी के नौजवान युवक प्रत्येक शुक्रवार को किसी न किसी तरीके से गरीब और असहाय लोगों की खुले दिल से मदद करते है। आज इसी क्रम में हसनी हुसैनी सोसाइटी के नौजवान युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों को कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के उपाए बताये और हर एक मरीजों को मास्क वितरण करने के साथ-साथ अस्पताल के समस्त स्टाफ को भी मास्क दिए वहीँ थाना छपारा में भी इन नवयुवकों के द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को भी मास्क दिए नगर में हसनी हुसैनी सोसायटी के नवयुबको के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को किया जा रहा यह कार्य लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इन नव युवकों की प्रशंसा करने से भी नहीं चूक रहे हैं।