अन्य प्रदेश, नगर एवं ग्राम से सिवनी पहुंचे व्यक्ति स्वयं उपलब्ध कराये जानकारी
अन्य माध्यमों से जानकारी मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला प्रशासन द्वारा किसी अन्य प्रदेश, जिले, नगर अथवा ग्राम से सिवनी जिले में आए व्यक्तियों से अपील की गई है कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु वह बिना किसी संकोच अथवा भय के अपने आने की सूचना तत्काल जिला चिकित्सालय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07692-220323 एवं 07692-227423 में देकर अपनी स्क्रीनिंग कराना सुनिश्चित करें। स्वयं द्वारा सूचना दिए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी परंतु ऐसे व्यक्तियों द्वारा सूचना न देने के उपरांत अन्य माध्यमों से जानकारियां प्राप्त होने पर एवं संदिग्ध पाए जाने की स्थिति में सम्बन्धितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
जिले के समस्त आम जनों से भी अनुरोध है कि वह अपने आस पड़ोस में किसी अन्य क्षेत्र से आए व्यक्तियों की जानकारी चिकित्सालय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07692- 220323 एवं 07692-227423 के साथ ही कलेक्टर कार्यालय कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 07692- 223966 देना सुनिश्चित करें।