तीन गांव की कटी लाइट, अँधेरे में होगी बच्चों की बोर्ड परीक्षाएं
बकाया राशि भुकतान न करने से काटी लाइट
तेंदूखेड़ा/तेजगढ़। गोंडवाना समय।
समदई ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले तीन गांव जिसमें समदई, ररियों, सिमरया आदि ग्रामों की बिजली विभाग द्वारा कार्यवाही कर विद्युत सप्लाई बंद कर मुख्य विद्युत सर्किट से विद्युत सप्लाई का सर्किट काट दिया गया है, जिससे तीनों गांव की बिजली बंद हो गई है। गांव के लोगों को अंधेरे का सामना करने के साथ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ेगा। साथ ही सभी को ज्ञात है कि अभी हाल ही में बच्चों की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। अब उन्हें अँधेरे में रहकर पढ़ाई करने में समस्या होगी और उनके परीक्षा परिणाम को यह अँधेरा प्रभावित कर सकता है। आखिर इसका जिम्मेवार कौन होगा।
पेयजल की भी होगी समस्या
गांव के बिजली बिल बकाया राशि होने से बिजली विभाग को यह कदम उठाना पड़ा। सिमरया गांव के लोगों में से रामप्रसाद सिंह बाबू, किसान हिम्मत सींग, ने बताया है कि यहां गाँव में लोगों को पीने के पानी की सबसे बड़ी समस्या होगी क्योंकि यहाँ पर बोरबेल के द्वारा ही पीने का पानी उपलब्ध होता है। वहीं बिजली कट जाने से रोज मर्रा के कार्यो में भी बाधा उत्पन्न होगी। आपको बता दें कि तीनों ग्रामों में सभी किसान भाई के साथ मजदूर निवास करते हैं जिसमें किसानों का कहना है कि लगभग सभी लोग गेहूं चना की फसल आ जाने पर ही बिजली का बकाया और वर्तमान राशि जमा कर देने की बात कही गई है। इसके बाद भी बिजली विभाग ने किसानों की नहीं सुना बिजली काटकर चलते बने।