Type Here to Get Search Results !

गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों व परिवार के भोजन व्यवस्था के लिये आगे आये समाज सेवक

गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों व परिवार के भोजन व्यवस्था के लिये आगे आये समाज सेवक 

ऐसे समय में आगे आकर गरीब परिवारों की हर संभव सहायता करें
जिला प्रशासन ने समाजसेवी, संगठन व संस्थाओं से किया आहवान 

सिवनी। गोंडवाना समय। 
गरीब जरूरतमंद व्यक्तियों एवं परिवार की भोजन व्यवस्था के लिए जिले के समाजसेवी, समाज सेवी संगठन एवं समाज सेवी संस्थाओं से आह्वान किया गया है कि वे मानव सेवा में आगे आकर सहभागिता निभाये। इस संबंध में सिवनी कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा लॉक डाउन अवधि में गरीब, जरूरतमंद परिवारों एवं व्यक्तियों की भोजन व्यवस्था के लिए जिले के समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की गई हैं कि वहीं ऐसे समय में आगे आकर गरीब परिवारों की हर संभव सहायता करें।

इन क्षेत्रों के राजस्व अधिकारियों से कर सकते है संपर्क 

मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के इच्छुक समाजसेवी एवं सामाजिक संगठन, सामाजिक संस्थाएं सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से संपर्क कर सकते हैं। अनुभाग सिवनी के लिए एसडीएम श्री जे.पी. सैय्याम 9425 888964, अनुभाग कुरई के लिए एसडीएम श्री कामेश्वर चौबे 942437114,अनुभाग लखनादौन के लिए एसडीएम श्री अंकुर मेश्राम 8889566559 ,अनुभाग घंसौर के लिए एसडीएम श्री श्यामबीर 9540079476 अनुभाग बरघाट के लिए एसडीएम श्री एच के. घोरमारे 9826052914 तथा अनुभाग केवलारी के लिए एसडीएम श्री अमित से 7470403268 में संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.