शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक विषयों के साथ संवैधानिक अधिकारों पर दिया मार्गदर्शन
छिंदवाड़ा। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छिंदवाड़ा की महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक व एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन आदिवासी भवन सिवनी प्राण मोती में संपन्न हुआ। रविवार 1 मार्च 2020 को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा आयोजित एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन शिविर एवं महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक में छात्र-छात्राओं एवं सभी ब्लॉकों के छात्र उपस्थित हुए। जिसमें छात्रों के मार्गदर्शन के लिए मोटिवेशनल स्पीकर तिरू रामराव उईके उपस्थित हुए। जिसमें उन्होंने छात्रों और समाज हित से जुड़ी शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक संवैधानिक से संबंधित विभिन्न जानकारी से अवगत कराते हुये छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
वेध, वैधता, वैधानिकता और संवैधानिकता पर दिया विशेष बल
युवाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से कैसे सक्षम किया जा सके और सामाजिकता, आर्थिकता, सांस्कृतिक और नेतृत्वकर्ता बनाये जाने के मुद्दे पर गहन चिंतन मंथन किया गया। इस संबंध में मौजूद युवाओं को विस्तार से मार्गदर्शन दिया। वेध, वैधता, वैधानिकता और संवैधानिकता पर विशेष बल दिया । इसके साथ ही शिक्षा और दीक्षा पर छात्रों को मोटिवेट किया। इसके साथ ही जीवन को एक नए तरीके जीने के रास्ते बताएं एवं प्राकृतिक पूजा, प्राकृतिक संरक्षण पर विशेष बल दिया गया। इसके साथ ही संविधान की जानकारी रखना एसटी, एससी, ओबीसी सहित समस्त वर्गों के लिये क्यों आवश्यक है। इन सभी विषयों पर विस्तार से अवगत कराया गया।
प्रतिमाह होगा जीएसयू का कैरियर मार्गदर्शन शिविर
यह भी निर्णय लिया गया कि गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा प्रतिमाह केरियर मार्गदर्शन शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिले के जीएसयू के सभी विद्यार्थी उपस्थित होंगे। इस शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित तिरु रामराव उईके जी मोटिवेशनल स्पीकर मार्गदर्शक एवं तिरु जितेंद्र शाह ठाकुर, विजय सिंह कुशरे रानी दुर्गावती आदिवासी उत्थान समिति के समस्त पदाधिकारी, नगर कमेटी, जिला कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यगण, अकाश संगठन, गोंड महासभा, भीम सेना के सहयोगी संगठन के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुई। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष तिरु देवीराम भलावी, जिला उपाध्यक्ष अतुलराजा उईके, जिला संयोजक संतराम तेकाम, जिला सचिव शुभम उईके, जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष मिथुन उईके, जिला सदस्य अनिल उइके, रवि तेकाम चौरई ब्लॉक अध्यक्ष, श्याम धुर्वे तामिया ब्लॉक उपाध्यक्ष, रामलाल कवरेती सहित समस्त ब्लॉक से आए पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित हुए।