प्रधानमंत्री ने कराटे खिलाड़ी मना मंडलेकर की कहानी फोटो सहित किया शेयर
हरदा/टिमरनी। गोंडवाना समय।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टिमरनी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्साहनवर्धन करते हुये टिमरनी कराटे खिलाड़ी तिनका सामाजिक संस्था की सचिव मना मंडलेकर का फोटो ट्वीटर पर मन की बात में शेयर किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरी बार टिमरनी खिलाड़ी का फोटो शेयर किया है। मना की कहानी में लिखा है कि हरदा जिले मे 45 स्थानों पर 6400 लड़कियों के साथ रोजाना आत्मरक्षा के गुर के साथ उन्हें लीडर शिप लैंगिक समानता, महिला हिंसा के खिलाफ तैयार कर और स्कूल से बापिश जोड़ने जैसे सामाजिक कार्य करती है। इसके लिए मना को कई सारे एवार्ड मिल चुके है।
सचिन तेंदूलकर ने अपनी 10 नंबर दी है जर्सी
टिमरनी कराटे प्रशिक्षक रितेश तिवारी ने बताया मना को एक एवार्ड क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले श्री सचिन तेंदुलकर ने अपनी 10 नंबर की जर्सी दी है। ताकि वह अपने लक्ष्य की ओर लगातार बढ़ती रहे।इसके पूर्व मना के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया था। मना का सपना अपने जिले को स्त्री हिंसा से मुक्त करना एवं लैंगिक समानता को बनाए रखने का लक्ष्य है।