सेक्टर अधिकारी एस एस कुमरे ने मजदूरों को नेबरगांव लालबर्रा घर तक पहुंचाया
नागपूर से पैदल पहुंचे थे सिवनी, प्रशासन की व्यवस्था के तहत पहुंचे अपने घर
सिवनी। गोंडवाना समय।
कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये देश भर में किये गये लॉकडाऊन के बाद आवागमन के साधनों के पहिये थम जाने के बाद मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों से महाराष्ट्र की ओर मजदूरी करने के लिये गये हुये परिवारों को वहां से अपने अपने घरों पर जाने के लिये कहा जा रहा है।
इसके चलते हजारों की संख्या में महाराष्ट्र के अन्य शहरों व विशेषकर नागपुर से पैदल चलकर सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, की ओर मजदूर पैदल आ रहे है।
वहीं कुछ मजदूर जो कि नेवरगांव लालबर्रा के रहने वाले वे जब नागपूर से सिवनी पहुंचे तो सिवनी जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के तहत उन मजदूरों को सेक्टर अधिकारी क्रमांक 20 श्री एस एस कुमरे सहायक संचालक शिक्षा विभाग सिवनी ने अपने वाहन में बैठाकर सिवनी से बेहरई तक छोड़कर कर्तवय निभाया।
इसके चलते हजारों की संख्या में महाराष्ट्र के अन्य शहरों व विशेषकर नागपुर से पैदल चलकर सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाड़ा, की ओर मजदूर पैदल आ रहे है।
वहीं कुछ मजदूर जो कि नेवरगांव लालबर्रा के रहने वाले वे जब नागपूर से सिवनी पहुंचे तो सिवनी जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्था के तहत उन मजदूरों को सेक्टर अधिकारी क्रमांक 20 श्री एस एस कुमरे सहायक संचालक शिक्षा विभाग सिवनी ने अपने वाहन में बैठाकर सिवनी से बेहरई तक छोड़कर कर्तवय निभाया।