पशुपालकों को भी दी जाएगी घर पहुँच पशुआहार सेवा
सिवनी। गोंडवाना समय।
वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन अवधि को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के पशुपालकों को सुरक्षित एवं सुविधानुसार रूप से पशु आहार आपूर्ति हेतु निम्नलिखित पशु आहार व्यवसाईयों को घर पहुंच सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अधिकृत किया गया है।
पशुपालन अपने नजदीकी दुकानदार से व्हाट्सएप अथवा मोबाइल से संपर्क कर होम डिलीवरी हेतु प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आर्डर दे सकेंगे तथा दुकानदार द्वारा दोपहर 2:00 से रात्रि 8:00 बजे तक संबंधित व्यक्ति को समान की घर पर डिलीवरी की जाएगी । सभी व्यवसाई आम जनों को निर्धारित मूल्य पर ही वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे तथा घर पहुंच सेवा सेवा हेतु अधिकतम 100 रुपये डिलीवरी चार्ज के रूप में लेंगे। होम डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों को दोपहर 2:00 से रात्रि 8:00 तक पास की आवश्यकता नहीं होगी ,उन्हें इस आदेश के प्रति अपने साथ अनिवार्य रूप से रखनी होगी। गलत आर्डर करने वाले व्यक्तियों , जमाखोरी करने वाले तथा निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने वाले दुकानदारों व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी थोक व्यवसायी जो चिल्लर दुकानदारों को सामान उपलब्ध कराते हैं वहां अपने आवेदनddvsseo@rediffmail.com पर मेल करेंगे तथा आवेदन के साथ अपना नाम फर्म का नाम, पंजीयन प्रमाण पत्र एवं एवं वाहन क्रमांक का उल्लेखित करना अनिवार्य होगा ।