राष्ट्रहित मे कार्य कर रहे स्वसहायता समूह की महिलाएं, जेल के बंदी तथा सुधारालय बच्चे
ईको फे्रंडली और री यूजेबल बना रहे मास्क
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्विक कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम तथा जिलेवासियों की सुरक्षा के उद्देश्य से स्वसहायता समूह की महिलाओं, जिला जेल के बंदियों एवं सुधारालय के बच्चों द्वारा आगे आकर मास्क निर्माण कर राष्ट्र हित मे कार्य किया जा रहा हैं।
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण के देश मे प्रवेश उपरांत से ही बाजारों में मास्क की कमी हो गयी थी। जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा इन महिला स्वसहायता समूह, बंदियों एवं सुधारालय के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान कर जिले के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के उद्देश्य से मास्क निर्माण हेतु प्रोत्साहित किया गया।