कुरई वन क्षेत्र पीपरकुट्टा में पकड़ाये दो टैक्टर को छिपा रहा विभाग
सिवनी। गोंडवाना समय।
कुरई क्षेत्र के वन क्षेत्र में रेत का उत्खनन करते हुये वन विभाग द्वारा दो टैक्टरों को सोमवार की रात्रि में पकड़ा गया है। जिन्हें वन विभाग के कार्यालय कुरई में लाकर खड़ा भी किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग के द्वारा वन क्षेत्र में रेत का उत्खनन करते हुये टैक्टर को पकड़ा गया है लेकिन क्या कार्यवाही की गई है। इस संबंध में कोई भी जानकारी देने को तैयार नहीं है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एक दूसरे पर जानकारी होने की बात कहकर टाल रहे है।