प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धूमा में किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण
धूमा। गोंडवाना समय।
लखनादौन ब्लॉक के अंतर्गत धूमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किय जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धूमा में डॉ अश्विनी पटेल एवं डॉ. निधि धुर्वे सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।कोरोना वायरस से बचाव की दे रहे जानकारी
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये धूमा नगर लॉकडाऊन है। वहीं शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धूमा की चिकित्सक टीम भी हाल ही में बाहर से आ रहे लोगों की जाँच कर रही है।
इसके साथ ही ग्रामीण अचंलों के ग्रामीणों को चिकित्सकों द्वारा लोगों में कोरोना के लक्षणों की पड़ताल कर सेल्फ आइसोलेशन व सैनेटाइज्ड रहने की भी सलाह दी जा रही है। वहीं सामान्य रूप से स्वास्थ्य की शिकायत लेकर पहुंच रहे मरीजों का उपरचार कर उन्हें दवा का वितरण किया जा रहा है।