बरेलीपार स्कूल में दोहपर में ताला लगाकर गायब थे प्रधान पाठक व अध्यापक
सिवनी। गोंडवाना समय।
बरेलीपारमाल स्कूल के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुये बताया कि विकासखंड शिक्षा विभाग सिवनी के अंतर्गत बरेलीपारमाल स्कूल में सोमवार 16 मार्च 2020 को स्कूल के प्रधान पाठक श्री शशिकांत हेड़ाऊ, अध्यापक श्री उत्तम गौतम स्कूल से दोपहर में लगभग 2 बजे अनुपस्थित थे और स्कूल में ताला लगा हुआ था। वहीं कोराना बायरस संक्रमण को लेकर स्कूलों में बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है लेकिन शासकीय अधिकारी व कर्मचारी का अवकाश घोषित नहीं किया गया है। वहीं पांचवी, आठवी, दसवी, बारहवी की परीक्षायें पूर्व निर्धारित तिथि अनुसार ही कराये जाने के निर्देश शासन द्वारा जारी किये गये है।
स्कूल में दोपहर में ही ताला लगाकर अनुपस्थित प्रधान पाठक श्री शशिकांत हेड़ाऊ व अध्यापक श्री उत्तम गौतम से जानकारी ली गई तो पता चला कि प्रधान पाठक श्री शशिकांत हेड़ाऊ स्कूल आये ही नहीं थे उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सी एल लगाई गई है। वहीं अध्यापाक श्री उत्तम गौतम भी दोपहर में 2 बजे ही स्कूल में ताला लगाकर चले गये थे। स्कूल में अनुपस्थित व ताला लगाने के मामले में सिवनी बीआरसी श्री राहूल सिंह ने जांच कराकर कार्यवाही करने की बात कही है।