वाहनों के माध्यम से वार्डवार उपलब्ध कराई जाएगी सब्जियाँ
सिवनी। गोंडवाना समय।
वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिला प्रशासन द्वारा सिवनी नगरीय क्षेत्र के निवासियों की सुविधा के लिए घर पहुँच सब्जी व्यवस्था हेतु विभिन्न सब्जी व्यवसाइयों को अधिकृत किया गया हैं। जो प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों के माध्यम से वार्डवार तिथिवार घर पहुँच सब्जी सेवा की सुविधा प्रदाय करेंगे। जिसमें वार्ड क्रमांक 1 से 8 में दिनांक 29 मार्च को वार्ड क्रमांक 9 से 16 में 30 मार्च को तथा वार्ड क्रमांक 17 से 24 में 31 मार्च को सब्जियां प्रदान की जाएगी । इसके उपरांत इन वार्डों में 2 दिन के उपरांत में पुन: सेवा प्रदान की जाएगी । सब्जियों का वितरण दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक किया जाएगा। व्यवसायी द्वारा अलग- अलग पैकेट के माध्यम से आलू, प्याज, टमाटर एवं सीजनल सब्जी सहित अन्य आवश्यक सामग्री शासन द्वारा निर्धारित मूल्य में वितरण किया जाएगा । जिला प्रशासन द्वारा जनसामान्य से व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई है । सभी से कहा गया है सभी अपने घरों के दरवाजों में ही खड़े रहे, व्यापारी के सहयोगी द्वारा उन्हें वहीं पर सब्जियों प्रदान कर पैसे प्राप्त किए जाएंगे ।
फोन पर आर्डर देकर होम डिलेवरी सुविधा-
ऐसे व्यक्ति जो फोन पर आर्डर कर सब्जियां मंगवाना चाहते हैं, निम्नानुसार अधिकृत व्यापारियों को फोन पर आर्डर देकर सब्जी घर बुलवा सकते हैं- परमानंद भोजवानी 7089039658,सुनील भोजवानी 9425175558,भावन सेवलानी 7000069896,धीरज पृथ्यानी 7999017493, जय सेवलानी 7000057900, कृष्ण कुमार चंदेल 6263404600, रवि कुमार 7247678798,संत कुमार 9685175015, मनोज 8717978165, सुनील चौरसिया 9424393636, सुरेश सोनी 8319243453, उदय यादव 8305811566, मुकेश चंदेल 7866770900 में संपर्क किया जा सकता हैं। सभी व्यापारियों को निर्धारित मूल्य पर ही सामग्री वितरण के निर्देश दिए गए हैं।