कमलनाथ सरकार के सराहनीय प्रयास से किसानों को मिली राहत
आदेगांव में फ्रेंड्स कंप्यूटर आॅनलाइन सेंटर में ग्रामीणों को मिल रहा लाभ
आदेगांव। गोंडवाना समय।
किसानों को भू अभिलेख प्राप्त करने के लिए अब तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के सराहनीय प्रयास से एवं कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह अढायच, श्री अतुल जी भाटवार जिला समन्वयक अधिकारी द्वारा सराहनीय प्रयास सभी किसान भाइयों को बड़ी उपलब्धि दी गई। जिससे किसानों को तहसील तक ना पहुंचने एवं अपने गांव की कियोस्क सेंटर से भू अभिलेख की प्रितलिपि प्राप्त किये जाने पर किसान बहुत उत्साहित हैं। नवीन योजना के अनुसार आज आदेगांव के प्रेम नगर फ्रेंड्स कंप्यूटर कियोस्क सेंटर पर मात्र 30 मिनट में मिल जाएगी। भू अभिलेख दस्तावेज की नकल काफी वर्तमान समय में भू अभिलेख प्राप्त करने के लिए प्राप्त करना अब और आसान हो गया है।
मध्यप्रदेश शासन की नवीन योजना के अनुसार एमपी आॅनलाइन किओस्क सेंटर के माध्यम से महज 30 मिनट में किसानों को भू अभिलेख की डिजिटल सिग्नेचर वाली कॉपी प्राप्त हो जाएगी। जिससे आसपास के क्षेत्र के किसानों का काम अब आसान हो जाएगा। अन्नदाता भाइयों को तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इस योजना के तहत किसान भाइयों को प्रथम पेज के 30 एवं अन्य पेज के 15 के हिसाब से भुगतान करना होगा । उपभोक्ता से निर्धारित शुल्क से अधिक नहीं लिया जाएगा अन्यथा तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी । आदेगांव में फ्रेंड्स कंप्यूटर आॅनलाइन सेंटर श्रीमती रानू-विनीत नेमा कियोस्क संचालक एवं आॅपरेटर पवन नंदकिशोर डेहरिया व अमित राज यादव कियोस्क सेंटर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित कई अधिकारी एवं पंचायत जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार मौजूद रहे। इन सभी की मौजूदगी में किसानों को कियोस्क सेंटर के माध्यम से भू अभिलेख खसरा प्रतिलिपि नक्शा की प्रतिलिपि बीवन की प्रतिलिपि एवं खाते बार प्रतिलिपि निकाल कर किसानों को दी गई।