जारी है लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में पशुपालको को मिलेगी सुविधा
दूध का वितरण प्रात: 7 से 9 बजे तक किया जायेगा
सिवनी। गोंडवाना समय।
वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिला प्रशासन द्वारा जिले के पशुपालको एवं आमजनों को आवश्यक व अनिवार्य सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें सभी पशु चिकित्सालय प्रात: 9:00 से 11:00 बजे तक खुले रहेंगे। जिनमें अतिआवश्यक बीमार पशुओं का इलाज किया जाएगा। वन विभाग एवं अन्य संबंधित विभाग द्वारा प्राप्त सूचना या आवेदन के आधार पर पशु का शव परीक्षण एवं अन्य कार्य दूरभाष से पशु मालिक को मार्गदर्शन देकर किया जायेगा। इसी तरह जिले की संस्थाओं को मांग अनुरूप आवश्यक पशु औषधि व अन्य सामग्री उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं सिवनी के विभागीय वाहन के माध्यम से जिले के अंदर प्रदान किया जाएगा। सांची दूध एवं क्षेत्रीय दुग्ध व्यवसायियों को दूध वितरण की व्यवस्था प्रात: 7:00 से 9:00 तक पशुपालन विभाग एवं दुग्ध संघ के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी।
पशुआें के आहार के लिये ये होगी सुविधायें
जिले के पशु पालकों, डेयरी, गौशाला के पशु के लिए सूखा एवं हरा चारा का परिवहन किए जाने की अनुमति भी प्रदान की जाएगी। परिवहन हेतु क्रयकर्ता को संबंधित क्षेत्र के विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, वाहन का प्रकार, वाहन नंबर वाहन मालिक का नाम, वाहन चालक का नाम, किस ग्राम अथवा दुकान से क्रय कर रहा है। विक्रेता का नाम, मोबाइल नंबर, परिवहन की दिनांक आदि की जानकारी उपलब्ध कराकर पावती प्राप्त करना होगा। वाहन में चालक के अतिरिक्त एक व्यक्ति को आने जाने की प्रात: 8:00 से 5:00 बजे तक अनुमति प्रदान की जाएगी। इसी तरह जिले की पोल्ट्री फील्ड को वैक्सीन एवं दवाई का परिवहन की अनुमति भी प्रदान की जाएगी। परिवहन के पूर्व उल्लेखित जानकारी संबंधित क्रयकर्ता को संबंधित विकासखंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी।
इन पशुचिकित्सा अधिकारियों से कर सकते है संपर्क
विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी इन अनुसार विकासखंड सिवनी के डॉक्टर जे बी जैन मोबाइल नंबर 7999720403, बरघाट डॉ आर एस शरणागत 9993965410, केवलारी डॉ राजेश चडगे मोबाइल नंबर 8965956593, धनोरा डॉ रविंद्र नरे 8319343441, घंसौर डॉक्टर एसआर झारिया9424633900, लखनादौन डॉक्टर धनवान शाह 9098947337, छपारा डॉ शीतल गौतम 7024198775, कुरई मिगलानी रामटेके 8319284280 से संपर्क किया जा सकता है।