Type Here to Get Search Results !

हार्वेस्टर स्पेयर पार्ट्स उपलब्धता हेतु विक्रेता अधिकृत

हार्वेस्टर स्पेयर पार्ट्स उपलब्धता हेतु विक्रेता अधिकृत

सिवनी। गोंडवाना समय। 
वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिला प्रशासन द्वारा किसानों को फसल कटाई हेतु हार्वेस्टर, थ्रेसर एवं स्ट्रारिपर सहित अन्य कृषि उपकरणों के उपयोग की अनुमति प्रदान की गई हैं। इसी तरह हार्वेस्टर एवं अन्य उपकरणों के स्पेयर पार्ट्स क्रय किए जाने हेतु जिले के स्पेयर पार्ट्स विक्रेता राय ब्रदर्स लुघरवाड़ा 7879236901,भवानी स्पेयर पार्ट्स वैनगंगा कॉन्प्लेक्स बस स्टैंड सिवनी 7748816131,अन्नपूर्णा आॅटो पार्ट्स केवलारी 7509988455,अन्नपूर्णा हार्वेस्टर एन्ड ट्रैक्टर पलारी केवलारी 9424681742,अन्नपूर्णा ट्रैक्टर पार्ट्स बस स्टैंड सिवनी 9425175790 को अधिकृत रूप से दुकान खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।

किसानों को होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध होंगे बीज, खाद एवं आदान सामग्री 

वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी लॉक डाउन एवं कर्फ्यू अवधि में जिला प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई हेतु किसानों को सुविधा देने के उद्देश्य बीज उर्वरक, पौध संरक्षक औषधियां तथा अन्य कृषि आदान की आपूर्ति हेतु संपूर्ण जिले की 50 कृषि केंद्र तथा खाद- बीज प्रतिष्ठानों को होम डिलीवरी हेतु अधिकृत किया है। संबंधित किसान प्रात: 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक अपने नजदीकी दुकानदारों से व्हाट्सएप अथवा मोबाइल से संपर्क कर आॅर्डर कर सकेंगे तथा सम्बन्धित दुकानदार द्वारा दोपहर 2:00 से रात्रि 8:00 तक संबंधित किसान के घर में होम डिलीवरी प्रदान की जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.