राज्यपाल ने किये आदिशक्ति मां अंगारमोती के दर्शन
धमतरी। गोंडवाना समय।
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसुइया उइके के प्रथम मां अंगारमोती माता के दर्शन हेतु गंगरेल धमतरी आगमन पर ट्रस्ट के सचिव आर एन ध्रुव, पुजारी ईश्वर नेताम सुदेसिंह मरकाम, तुकाराम कोराम, अर्जुन सिंह कोराम, हुलार सिंह कोर्राम द्वारा चुनरी, साड़ी एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। ट्रस्ट के सचिव द्वारा मां अंगारमोती के पूजा विधान एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आदिशक्ति मां अंगारमोती की पूजा आदिवासी रुढ़िप्रथा के अनुसार सदियों से हो रहा है। जो पूरे देश में विशेष महत्व रखता है।
राज्यपाल ने दिया 50000 का स्वेच्छानुदान
इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल द्वारा मां अंगारमोती प्रांगण में धर्मशाला भवन एवं हाई मास्क स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु ट्रस्ट की मांग पर कलेक्टर जिला धमतरी के माध्यम से प्रस्ताव भेजने को कहा तथा मां अंगारमोती ट्रस्ट को 50000 का स्वेच्छा अनुदान दिए जाने की घोषणा किये है। इस अवसर पर धमतरी जिला के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।