Type Here to Get Search Results !

अवैध बंदुक लेकर घूम रहे मल्लू यादव को पुलिस ने पकड़ा

अवैध बंदुक लेकर घूम रहे मल्लू यादव को पुलिस ने पकड़ा

लखनादौन। गोंडवाना समय।
पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शस्त्र रखने वालों एवं तस्करों के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लखनादौन श्री आर.एन. परतेती के पर्यवेक्षण में लखनादौन थाना प्रभारी श्री एम.डी नागोतिया द्वारा ग्राम गनेशगंज पहुंचकर गनेशगंज तिराहा पर खंबे के नीचे मुखबिर के बताये अनुसार खड़े व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर व्यक्ति के पास प्लास्टीक की बोरी में एक भरमार बंदूक रखी पाई गई।
        बंदूक के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर आरोपी द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया गया। बंदूक अवैध रूप से पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहों के जप्त कर मल्लू यादव पिता फत्तू यादव उम्र 55 साल निवासी टीकादेवरी थाना धनौरा तहसील घंसौर का रहने वाला बताया।
        उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लखनादौन श्री श्री आर. एन. परतेती के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लखनादौन श्री एम डी नागोतिया एवं स्टाफ सउनि. हरि सिंह पटेल, प्र.आर. 73 सदाराम बघेल, आर. 134 अमित रघुवंशी, आर.198 अनिल लोखण्डे आर. 123 मोन्टी गोखले एवं चालक आर670 प्रकाश उईके की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.