जननायक टंट्या मामा के नाम पर हुआ भीकनगांव महाविद्यालय
Gondwana SamaySaturday, March 07, 2020
0
जननायक टंट्या मामा के नाम पर हुआ भीकनगांव महाविद्यालय
इंदौर। गोंडवाना समय।
राज्य शासन द्वारा भीकनगांव में संचालित शासकीय महाविद्यालय का नाम परिवर्तन कर अब जननायक टंट्या मामा शासकीय महाविद्यालय कर दिया गया है। यह आदेश उच्च शिक्षा विभाग की अवर सचिव श्री वीरन सिंह भलावी ने गत दिवस को जारी किए हैं।