Type Here to Get Search Results !

कलेक्टर ने मध्यान भोजन में खाद्यान्न आपूर्ति नहीं होने पर नान के प्रबंधक पर जताई नाराजगी

कलेक्टर ने मध्यान भोजन में खाद्यान्न आपूर्ति नहीं होने पर नान के प्रबंधक पर जताई नाराजगी 

अन्यथा खाद्यान्न भत्ते की राशि संबंधितों के वेतन तथा ट्रासपोर्टर के भुगतान से काटी जायेगी

लखनादौन एवं बरघाट सीएमओ पर भी जताई नाराजगी 

प्रधानमंत्री आवास कार्यो में न हो ठेकेदारी प्रथा संचालित 

जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार 6 मार्च को जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें कलेक्टर श्री सिंह द्वारा प्रमुख रूप से मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन, स्कूलों में किचन शेड के निर्माण कार्य के साथ ही गौशाला निर्माण कार्यो, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन तहत शौचालय सत्यापन कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

घंसौर विकासखंड में समय पर नहीं पहुंच रहा खाद्यान्न       

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की विकासखंडवार समीक्षा के दौरान घंसौर विकासखंड में खाद्यान्न आपूर्ति न होने पर जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति विभाग पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने जिला प्रबन्धक को चेतावनी दी कि 3 दिवस के भीतर शत प्रतिशत खाद्यान्न की आपूर्ति की जाये अन्यथा खाद्यान्न भत्ते की राशि संबंधितों के वेतन तथा ट्रासपोर्टर के भुगतान से काटी जायेगी। इसी तरह कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने नगरीय क्षेत्र लखनादौन एवं बरघाट के स्कूलों में किचन शेड का कार्य प्रारंभ न होने पर संबंधित मुख्यनगरपालिका अधिकारी पर नारजगी व्यक्त 10 दिवस के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

उपयंत्रियों की 3 दिवस का वेतन काटने के दिये निर्देश     

प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने लक्ष्य के विरूद्व 62 प्रतिशत से कम प्रगति वाले उपयंत्रियों की 3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को हिदायत दी कि प्रधानमंत्री आवास कार्यो में ठेकेदारी प्रथा संचालित न हो। हितग्राही अपना मकान अपनी सुविधानुसार स्वंय निर्माण करें। ताकि हितग्राहियों का शोषण न हो संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा हितग्राहियों को आवश्यक सहयोग दिया जाए । 

सांसद-विधायक निधि के कार्य 31 मार्च तक करें पूर्ण 

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने विकासखंडवार सांसद निधि एवं विधायक निधि से स्वीकृत विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को 1 लाख 50 हजार रुपए तक लागत के कार्यो को 31 मार्च तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुनील दुबे सहित सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे ।
  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.