80 साल की महिला को पेंशन के साथ दो माह का अग्रिम राशन मिला
सिवनी। गोंडवाना समय।
ग्राम दरासी खुर्द में लगभग 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर पर जाकर उनसे गांव के एवं अन्य व्यवस्थायओं की जानकारी लेने पर पाया गया कि उन्हें दो माह का राशन अग्रिम रूप से प्राप्त हो गया है, पेंशन भी मिल गयी है कोई खाने पीने की समस्या नहीं है । ग्राम की कोटवार श्रीमती पुष्पा गड़पाल से ग्राम में बाहर से आये लोगों की जानकारी लेने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि बाहर से 15 लोग आये है जिनकी प्राथमिक जांच करायी जा चुकी है एवं उन्हें घर से बाहर नही निकलने दिया जा रहा है । प्रशासन के निदेर्शों का कडाई से पालन कराने के लिए ग्राम कोटवार के कार्यों को सराहा गया एवं इसी प्रकार जिम्मेवारी पूर्वक कार्य संपादन हेतु निर्देश दिये गये ।
दरासीखुर्द की महिला कोटवार के कार्यों को सराहा
कर्फ्यू/लाकडाउन के दौरान प्रशासन के निदेर्शों का कड़ाई से पालन कराने के लिए दरासीखुर्द ग्राम की कोटवार श्रीमती पुष्पा गड़पाल के कार्यों को सराहा जाकर इसी प्रकार जिम्मेवारी पूर्वक कार्य संपादन हेतु प्रोत्साहित किया गया। वहीं 29 मार्च को जिले के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण कर ग्रामवासियों, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम कोटवार एवं अन्य नागरिकों से जिले के बाहर से आए लोगों की संख्या और उनकी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और उन्हें स्थानीय स्तर पर जांच कराने और अनिवार्यत: 14 दिवसों तक घर पर ही रहने के लिए ताकीद करने के निर्देश दिये गये ।