5 अप्रैल को वीरांगना प्रतिमा, लोधेश्वर शिवलिंग स्थापना एवं मिलन सम्मेलन
छपारा ब्लॉक के ग्राम खुरसीपार में होगा कार्यक्रम
छपारा। गोंडवाना समय।
छपारा के समीप ग्राम खुसीर्पार में अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा अनावरण 5 अप्रैल 2020 को मिलन सम्मेलन के साथ ही लोधेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा खुसीर्पार जिला सिवनी में किया जायेगा। आगामी कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श हेतु 6 मार्च 2020 को ग्रामवासियों की एवं सहयोगी आयोजक सदस्यों की आवश्यक बैठक खुरसीपार में संपन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया है कि ग्राम खुर्सीपार में वीरांगना अवंति बाई लोधी की प्रतिमा की स्थानपना किया जाना है। इसी को लेकर कुछ महिने पहले ही भोपाल के जीएसटी कमिश्नर आईआरएस श्री लोकेश कुमार लिल्हारे द्वारा भूमि पूजन किया गया था तभी से प्रतिमा स्थापना का कार्य तेज गति से किया जा रहा था। वहीं
वीरांगना अवंति बाई लोधी की प्रतिमा स्थापना के बाद निर्णय अनुसार अब लोधेश्वर शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा भी किया जाना है। इसके लिये स्थान रंगमंच, चबूतरा, शिवालय तैयार हो चुका है।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया है कि पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल विधायक नरसिंहपुर, श्री दिनेश राय मुनमुन विधायक विधानसभा सिवनी, केवलारी विधानसभा के विधायक श्री राकेश पाल सिंह, पूर्व विधायक श्री ठाकुर रजनीश सिंह विधान सभा केवलारी व अन्य अतिथिगण प्रतिमा अनावरण व सामाजिक मिलन समारोह में शामिल होंगे।
हमारा सौभाग्य कि अवंती बाई लोधी वीरांगना कहलाई
यह हमारा सौभाग्य है कि जिला सिवनी के अंतर्गत जन्म लेने वाली अवंती बाई लोधी एक वीरांगना कहलाईं। आइए वीरांगना के चरण कमलों में श्रद्धांजलि समर्पित करने के लिए 5 अप्रैल 2020 को समयदान-महादान करते हुए जिला सिवनी के अंतर्गत छपारा समीप भीमगढ़ बांध की ओर ग्राम खुसीर्पार में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।
बैठक में प्रमुख रूप से ये मौजूद
आगामी कार्यक्रम के संबंध में विचार-विमर्श हेतु 6 मार्च 2020 बैठक में प्रमुख अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री बाबू लाल जंघेला केवलारी, जिला बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह पटेल पूर्व एसडीओपी सिवनी, विशेष अतिथि ब्लाक अध्यक्ष लोधी समाज के श्री होरीलाल जंघेला केवलारी, आलोक के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुकेश ठाकुर
खमरिया, युवा श्री बलवंत सिंह पटेल बटवानी कहानी, आलोक के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र सिंह पटेल भैरोगंज-सिवनी, सभा का संचालन जिला अध्यक्ष आलोक के श्री मनीष जंघेला वहीं बैठक में ग्रामवासियों-क्षेत्र वासियों की ओर से आयोजक समिति के अध्यक्ष पंडा नीलम सिंह पटेल, राजेश, कन्हैया, कुँअर जिलेराम, प्रहलाद, घनश्याम पटेल, राधेश्याम, अजय वर्मा, जागेश्वर, रामलाल, धनश्याम, रामदयाल वर्मा,भूलन सिंह, करोड़ी, रघुवीर आदि शामिल हुए।