Type Here to Get Search Results !

लॉक डाउन का उल्लंघन, 4 के विरूद्ध अपराध दर्ज, सभी गिरफ्तार

लॉक डाउन का उल्लंघन, 4 के विरूद्ध अपराध दर्ज, सभी गिरफ्तार

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जिले में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसमें जिले के सभी नागरिकों से कोरोना कोविड 19 वायरस के संक्रमण के कारण घर से बाहर नहीं निकलने हेतु लेख किया गय है। इसके बाद भी 29 मार्च 2020 को थाना कान्हीवाड़ा के अंतर्गत ग्राम डयूटी के नवनिर्मित मंदिर के पीछे सार्वजनिक खुले स्थल पर आरोपी सुमत लाल पिता सुखलसिंह निवासी छतरपुर, सुरेश पिता फागूलाल भलावी निवासी ड्यूटी, शाहिद पिता याशीन मुसलमान निवासी बम्हनी, हरचंद पिता कमलसिंह बरकड़े निवासी सिंघोड़ी, लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए जुआ खेल रहे थे। इन सभी आरोपियों के द्वारा धारा 144 जाफौ0 का उल्लंघन किया गया। 

धारा 13 जुआं एक्ट के तहत व पृथक से प्रकरण पंजीबद्ध

कान्हीवाड़ा थाना द्वारा सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि का पंजीबद्ध किया गया एवं तत्काल गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 5500 रुपए नगद जब्त किया गया। थाना कान्हीवाड़ा में उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुंआ एक्ट का प्रकरण भी पृथक से पंजीबद्ध किया गया।

लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करने की अपील 

जिले के सभी आम नागरिकों से पुलिस एवं प्रशासन ने अपील किया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये लॉक डाउन का पूर्णत: पालन करें ताकि आप और आपका परिवार इस वायरस की चपेट में न आये और आप सुरक्षित रह सकें । जब आप सुरक्षित होंगे तभी आप अपने घर को, परिवार को, मोहल्ले को, शहर को, राज्य को, देश को सुरक्षित कर सकेंगे। सिवनी पुलिस सदैव आपकी सेवा के लिये तत्पर है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.