3 सहायक प्रबंधक निलंबित
कलेक्टर सिवनी के प्रतिवेदन पर संभागआयुक्त ने की कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
जबलपुर संभागायुक्त श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के प्रतिवेदन के आधार पर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु सेक्टर अधिकारी की सहायता हेतु नामांकित मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई सिवनी 1 के सहायक प्रबंधक श्री जी. थोम्बरे, श्री प्रदीप गढ़वाल एवं नीलेश सांकरे को कार्यालय प्रमुख के आदेश उपरांत भी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थिति न देने तथा वैश्विक महामारी के विरुद्ध चल रहे अभियान में सहयोगात्मक रवैया न अपनाने को पदेन दायित्वों में लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया हैं। निलंबन अवधि में इन्हें जीवननिर्वाह भत्तों की पात्रता रहेंगी।