3 माह की पर्ची और राशन मात्र 1 माह का दिया जा रहा
सिवनी/धनौरा। गोंडवाना समय।
ग्राम बरेली, ग्राम पंचायत थावरी-खरसारू, ब्लॉक धनौरा, जिला सिवनी के अंतर्गत समूह मालिक निभा सोनी के द्वारा ग्रामीणों को खाद्यान्न दिये जाने के दौरान 3 माह की रसीद देकर मात्र 1 माह का ही राशन दिया जा रहा है। ग्रामीणों के द्वारा 3 माह के राशन की पर्ची देकर मात्र 1 माह का ही राशन दिये जाने पर समूह मालिक से पूछे जाने पर समूह मालिक द्वारा यह बताया जा रहा है कि आपके द्वारा दिये गये पैसा को जमा करने के बाद हमारे द्वारा अगले माह में तुम्हें राशन लाकर दिया जायेगा।
वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में समूह मालिक का 3 माह की पर्ची दिया जाकर 1 माह का ही राशन दिये जाने की विरोध किया जा रहा है तो समूह मालिक के द्वारा विरोध करने वालों को स्पष्ट कहा जा रहा है कि जिसे राशन लेना है तो लो नहीं राशन नहीं दिया जायेगा। ग्रामीणजन मजबूरी में 3 माह की पर्ची लेकर 1 माह का ही राशन लेने को मजबूर है। हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा धनौरा ब्लॉक के प्रमुख अधिकारियों को समस्या को लेकर मौखिक शिकायत भी की गई है लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।
वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा इस संबंध में समूह मालिक का 3 माह की पर्ची दिया जाकर 1 माह का ही राशन दिये जाने की विरोध किया जा रहा है तो समूह मालिक के द्वारा विरोध करने वालों को स्पष्ट कहा जा रहा है कि जिसे राशन लेना है तो लो नहीं राशन नहीं दिया जायेगा। ग्रामीणजन मजबूरी में 3 माह की पर्ची लेकर 1 माह का ही राशन लेने को मजबूर है। हालांकि इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा धनौरा ब्लॉक के प्रमुख अधिकारियों को समस्या को लेकर मौखिक शिकायत भी की गई है लेकिन कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।