मध्यप्रदेश विनियोग (लेखानुदान) अध्यादेश-2020 अनुमोदित
एक लाख 66 करोड़ 74 लाख 81 हजार रुपये का प्रावधान
भोपाल। गोंडवाना समय।
राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम चार माह में किये जाने वाले व्ययों के लिये मध्यप्रदेश विनियोग (लेखानुदान) अध्यादेश -2020 को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। इस वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह के लेखानुदान में एक लाख 66 करोड़ 74 लाख 81 हजार रुपये का प्रावधान है। प्रावधानित राशि का आवश्यकतानुसार आवंटन वित्त विभागा द्वारा किया जायेगा। आवंटित राशि, राज्य शासन के सभी विभागों को एक अप्रैल 2020 से किये जाने वाले व्ययों के लिये उपलब्ध हो जाएगी।