Type Here to Get Search Results !

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सभी महाविद्यालयों में होगा आॅनलाइन एडमिशन

शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सभी महाविद्यालयों में होगा आॅनलाइन एडमिशन

ई-प्रवेश प्रक्रिया स्नातक स्तर पर 11 मई तथा स्नातकोत्तर पर 21 मई को होगी प्रारंभ

भोपाल। गोंडवाना समय।
उच्च शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-21 में सभी सरकारी और निजी महाविद्यालयों में एडमिशन प्रक्रिया आॅनलाइन आयोजित करेगा। इसके तहत स्नातक स्तर पर ई-प्रवेश की प्रक्रिया 11 मई से तथा स्नानकोत्तर स्तर पर 21 मई 2020 से प्रारंभ होगी। विभाग द्वारा ई-प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की जायेगी। पहले चरण में प्रवेश प्रक्रिया तथा दो चरणों में केन्द्रीकृत कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सी.एल.सी) प्रस्तावित है। आवेदक पंजीयन के समय अधिकतम 9 के स्थान पर 15 महाविद्यालयों/ पाठ्यक्रमों का चयन कर च्वाईस फिलिंग कर सकेंगें।
इस संबंध में सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के प्राचार्यों को समय-सीमा में परीक्षाओं के आयोजन तथा परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए है। साथ ही ई-प्रवेश प्रक्रिया के तहत 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी महाविद्यालयों को पाठ्यक्रम/ विषय, अनापत्ति प्रमाण-पत्र तथा विश्वविद्यालयों की समबद्धता पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.