Type Here to Get Search Results !

सरपंच सचिव को 1,65,516 रूपये बैंक में जमा करने का फरमान जारी, नहीं तो होगी एफआईआर

सरपंच सचिव को 1,65,516 रूपये बैंक में जमा करने का फरमान जारी, नहीं तो होगी एफआईआर

ग्राम पंचायत पिण्डरई(जोबा) के सरपंच सचिव को सीईओ ने किया दूसरा नोटिस जारी

जनसुनवाई में फिर हुई फर्जी बिल भुगतान, गौशाला निर्माण, ठेकेदारी की शिकायत

सिवनी। गोंडवाना समय।
ग्राम पंचायत पिण्डरई(जोबा) में निर्माण कार्यों में वित्तीय अनियमितताएं किये जाने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लखनादौन ने 165, 516 रूपये को सरपंच व सचिव को पृथक पृथक 82, 758 रूपये बैंक खाता में जमा करवाये जाने के लिये अब दूसरा नोटिस जारी किया है । जिसमें श्री मनेशालाल इनवती, पंचायत समन्वयक अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन 15 नवंबर 2019 जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच श्री भारतलाल काकोड़िया, सचिव श्री मुन्नालाला डहेरिया के द्वारा नल जल योजना विस्तारीकरण कार्य में राशि 176 रूपये अधिक व्यय किये गये हैं। इसके साथ ही सरपंच सचिव के द्वारा ग्राम सभा की बैठकें आयोजित न करते हुये बगैर ग्राम पंचायत  के प्रस्ताव के निर्माण कार्य कराया गया है। 

नलजल योजना में कर बिना विभागीय स्वीकृति के लिये कर लिये 1,00,700 रूपये आहरित 

्रग्राम पंचायत पिण्डरई(जोबा) में आर्थिक अनियमितता को अंजाम देने के लिये पंचायती राज की धनराशि को घरेलू धनराशि समझकर सरपंच, सचिव के द्वारा ठेकेदार व तकनीकि अमला की मिलीभगत से मनमर्जी करते हुये दिया गया है। ग्राम पंचायत पिण्डरई(जोबा) के अंतर्गत ग्राम पिपरिया की नल जल योजना में भी सरपंच सचिव की मिलीभगत से 1,00,700/- रूपये बगैर विभागीय स्वीकृति और ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बिना आहरित किये गये है और उक्त व्यय को अमान्य की श्रेणी में रखा गया है। 

सड़क और राष्ट्रीय पर्व में नियम विरूद्ध आहरण 

्रग्राम पंचायत पिण्डरई(जोबा) के अंतर्गत सरपंच सचिव की मनमानी आर्थिक अनियमितता को अंजाम देने के लिये ग्राम पिपरिया से जोबा तक सड़क पुलिया के पास मरम्मत कार्य में स्वीकृति बिना नियम विरूद्ध 49,640 रूपये का कार्य कराया गया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्व में भी बगैर प्रस्ताव के 15000 रूपये का व्यय किये गया है। ग्राम पंचायत पिण्डरई(जोबा) मेंं सरपंच सचिव के द्वारा 1,65,516 रूपये नियम विरूद्ध आहरण किया गया है। 

82,758/- पृथक-पृथक जमा करें सरपंच-सचिव

जांच प्रतिवेदन में यह पाया गया है कि सरपंच सचिव द्वारा पदीय दायित्वों को निर्वहन न किया जाकर नियम विरूद्ध कार्य कराते हुये शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है। जो आहरण की गई राशि गबन की श्रेणी में आती है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा नोटिस पत्र जारी करते हुये पुन: सरपंच सचिव को सूचित किया गया है कि ग्र्राम पंचायत पिण्डरई (जोबा) आहरित की राशि 1,65,516/- में से 50 प्रतिशत राशि 82,758/- पृथक-पृथक तत्काल ग्राम पंचायत के बैंक खाता में जमा करना सुनिश्चित करें, अन्यथा सरपंच सचिव के विरूद्ध शासकीय राशि का गबन किये जाने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। 

सरपंच, सचिव, ठेकेदार की शिकायत करने पहुंचे पंच उपसरपंच

ग्र्राम पंचायत पिण्डरई (जोबा) के पंच व उपसरपंच ग्राम पंचायत में आर्थिक अनियमितता के साथ साथ निर्माण कार्य को लेकर सरपंच सचिव के साथ साथ ठेकेदार संदीप चौरसिया की शिकायत जनसुनवाई में मंगलवार 3 मार्च 2020 को की गई है।

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Do you realize there is a 12 word sentence you can say to your man... that will trigger intense feelings of love and instinctual attraction for you deep inside his heart?

    Because hidden in these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's impulse to love, admire and care for you with all his heart...

    12 Words Will Fuel A Man's Love Response

    This impulse is so built-in to a man's brain that it will drive him to try better than before to to be the best lover he can be.

    Matter-of-fact, fueling this all-powerful impulse is so binding to having the best possible relationship with your man that the moment you send your man a "Secret Signal"...

    ...You'll instantly notice him expose his heart and mind for you in such a way he haven't experienced before and he'll perceive you as the one and only woman in the world who has ever truly understood him.

    ReplyDelete
  2. Your Affiliate Money Printing Machine is waiting -

    Plus, making profit with it is as simple as 1--2--3!

    Here is how it works...

    STEP 1. Input into the system what affiliate products the system will promote
    STEP 2. Add some push button traffic (this ONLY takes 2 minutes)
    STEP 3. See how the system explode your list and sell your affiliate products on it's own!

    So, do you want to start making profits???

    Click here to start running the system

    ReplyDelete