डा0 इंदर कुमार सतनाम द्वारा रेडक्रास सोसायटी को दी 50 हजार सहायता राशि
सिवनी। गोंडवाना समय।
रेडक्रास सोसायटी का उद्देश्य ही है कि आपदा के समय में सहयोग करना और वर्तमान हालातों को देखते हुये ऐसे समय में रेडक्रास सोसायटी को आर्थिक रूप से सहयोग देने का कार्य करने वाले सहयोग अमूल्य है। हम आपको बता दे कि बीते दिनों ही जिला रेडक्रास समिति को कोरोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में मदद के लिए लोग खुलकर समर्थन कर रहे हैं। सिवनी जिला रेडक्रास समिति को अभी तक सुश्री नीलिमा तिवारी, उपसंचालक शासकीय सुधारालय द्वारा 1 लाख रूपये, श्री रितेश चंद्रानी द्वारा 50 हजार रूपये, श्री रामकिशन साहू द्वारा 21 हजार रूपये, श्रीमती उषा निरंजन सिंह बैस द्वारा 5100 सौ रूपये वहीं डा0 इंदर कुमार सतनाम द्वारा 50 हजार रूपये की राशि सहयोग रूप में प्रदान की गई है।
यहां जमा कर सकते है सहयोग राशि
अभी तक उपरोक्त अनुसार दानदाताओं द्वारा सहयोग राशि प्रदाय की गई है । जिन व्यक्तियों, संस्थाओं को जिला रेडक्रास सोसाइटी सिवनी, मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करना है वह कलेक्ट्रेट के अधीक्षक कक्ष में चेक/ड्राफ्ट प्रस्तुत कर उसकी तत्काल अभिस्वीकृति प्राप्त कर सकते है ।