प्रभारी सी.एम.ओ. निलंबित एवं पाँच परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
भोपाल। गोंडवाना समय।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने कलेक्टर रीवा के प्रस्ताव पर प्रभारी मुख्य नगर पालिक अधिकारी सिरमौर जिला रीवा श्री दयाराम मिश्रा को अनियमितताओं, अनुशासनहीनता, मुख्यालय से अनुपस्थित रहने एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अविध के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास रीवा संभाग रीवा रहेगा तथा निलंबन अवधि में श्री मिश्रा को नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।
प्रगति और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी
मध्य प्रदेश के 5 जिला शहरी विकास अधिकरणों के परियोजना अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने इन अधिकारियों को संबंधित जिले में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति और समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर यह नोटिस जारी किया है। आयुक्त श्री नरहरि ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अधिकरण शाजापुर श्री भूपेन्द्र तिवारी, खरगोन की सुश्री आशा भण्डारी, रतलाम की श्रीमती लक्ष्मी बागड़, बड़वानी के श्री कुशल सिंह डोडवे और मुरैना के परियोजना अधिकारी श्री एल.के. पाण्डेय को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टिकरण मांगा है। समय पर जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी।