जिला प्रशासन सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर है सजग
अशांति का वातावरण बनाने वालों पर होगी कठोरतम कार्रवाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले के कुछ गैर जिम्मेदार तत्वों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर सामाजिक वैमनस्यता बढ़ाने तथा अपनी राजनैतिक नफरत को प्रकट किए जाने के विरुद्ध जिला भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक से भेंट कर ऐसे लोगों पर कठोर एवं निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। भाजपा मीडिया प्रभारी श्रीकांत
अग्रवाल ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रेम तिवारी एवं पूर्व सांसद श्रीमती नीता पटेरिया के नेतृत्व में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल, श्री पहलाद पटेल, श्री गजानंद पंचेश्वर, श्री सुरेश भांगरे, श्री मनोज मदन त्रिवेदी, संजय खंडाईत, शुभम राजपूत इत्यादि ने जिला पुलिस अधीक्षक से भैंटकर अपनी बात रखी।
जिले में व्याप्त शांति में कुछ गैर जिम्मेदार तत्व विष धोलना चाहते हैं
भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि जिले में व्याप्त शांति में कुछ गैर जिम्मेदार तत्व विष धोलना चाहते हैं, जिस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि यह कार्रवाई एक पक्षीय ना हो। यदि शासन के दबाव में कुछ लोगों पर कार्यवाही की जाए और
कुछ लोगों को इससे मुक्त रखा जाए तो यह न्यायोचित नहीं होगा। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा भाजपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया गया है कि जिला प्रशासन सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सजग है एवं इस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है जो भी व्यक्ति समाज में वैमनस्यता या जिले में अशांति का वातावरण बनाने की कोशिश करेगा उस पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित है।