Type Here to Get Search Results !

गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा स्थापित

गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकरशाह व कुंवर रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा स्थापित

गोंडवाना भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न

बरघाट। गोंडवाना समय। 
ग्राम चम्मूटोला मलारा बरघाट जिला सिवनी में गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी बरघाट के तत्वधान में गोंडवाना राज़्य के समय में जिनका साम्राज्य था ऐसे प्रतापी योद्धा राजा शंकर शाह जी मरावी एवं पुत्र रघुनाथ शाह जी मरावी के प्रतिमाओ का अनावरण एवं बड़ादेव देव ठाना ,गोंड समाज के लिए गोंडवाना मंगल भवन का लोकार्पण के साथ समाज, शिक्षा, खेल, कला आदि विभिन्न क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विभिन्न जिला, ब्लॉक क्षेत्र एवं दूर दराज से आए जेस्ट श्रेष्ठ समाज के बुद्धिजीवी गणों की गरिमामय उपस्थिति में इस कार्यक्रम को सरल और सुगम तरीके से समापन संपन किया गया और अपने तमाम बुद्धिजीवियों को अपने समाज की ओर से आप सभी कर आभार व्यक्त किया गया । 

प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यातिथि तिरू मनमोहनशाह वट्टी पूर्व विधायक अमरवाड़ा, तिरू गुलजार सिंह मरकाम राष्ट्रीय संयोजक गोंडवाना समग्र क्रॉति आंदोलन भोपाल, तिरूमाय हिरासन उइके बालाघाट, तिरू बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, तिरू कमल मर्सकोले पूर्व विधायक /प्रदेश उपाध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, तिरू लाल सिंह भलावी नगर अध्यक्ष, पी एस मसराम उपाध्यक्ष छिंदवाड़ा, तिरू चित्तौड़ सिंह कुशराम जिला अध्यक्ष, नरेन्द्र कुंजाम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, तिरू अशोक सिरसाम जिला कोषाध्यक्ष/ जिला पंचायत सदस्य, तिरू आदन सिंह सलामें नगर अध्यक्ष, तिरू शेर सिंह परते ब्लॉक अध्यक्ष सिवनी, तिरू सुंदर लाल उइके ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष कुरई, तिरू सेहत लाल सरूते अध्यक्ष सेक्टर उगली, तिरू विदेश ककोड़िया पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत, तिरू सुनील तेकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बरघाट, तिरू विमला / नरेश वरकड़े सदस्य जिला पंचायत, तिरू श्याम धुर्वे वरिष्ठ समाज सेवक, तिरू मनोहर भलावी, तिरू वकील रामेश्वर प्रसाद कवेर्ती, तिरू आशा/दुर्गा मर्सकोले, सहित हजारो की संख्या में जनसुदाय की गरिमामयी उपस्तिथि सम्पन्न में हुआ।

ब्लॉक कमेटी में ये रहे मौजूद 

सुरेश उइके ब्लॉक अध्यक्ष, गंगाधर इनवाती ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष, बेनी प्रसाद इनवाती, राज कंगाली,ढाल सिंह इनवाती, भादू लाल कंगाली सर्किल अध्यक्ष, कुंदन भलावी, असाडू लाल उइके शिक्षक, भूपेंद्र कुमार ककोड़िया, सहित समस्त ब्लॉक/सर्किल/ग्राम-कमेटी पदाधिकारी गण गोंड समाज महासभा ब्लॉक कमेटी बरघाट जिला सिवनी के मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.