लखनादौन में सांसद निधि से बनेगा आदिवासी सामुदायिक भवन
निर्माण के लिये केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भरी हामी
लखनादौन। गोंडवाना समय।
गोंगपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरंविद उईके व जीएसयू के प्रदेश अध्यक्ष शोकलाल कुलस्ते ने जानकारी देते हुये बताया कि केंद्रीय मंत्री व मण्डला लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के लखनादौन प्रवास के दौरान शनिवार 22 फरवरी 2020 को स्थानीय विश्राम गृह में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने लखनादौन मुख्यालय में आदिवासी छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक अध्ययन व आदिवासी समाज के समाजिक कार्यक्रमों के लिये भवन नहीं होने के कारण समस्या के संबंध जानकारी देते हुये केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते को अवगत कराया।
गोंगपा और जीएसयू की मांग पर सांसद ने जताई सहमति
आगे गोंगपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरंविद उईके व जीएसयू के प्रदेश अध्यक्ष शोकलाल कुलस्ते ने जानकारी देते हुये बताया कि केंद्रीय मंत्री व मण्डला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से गोंगपा व जीएसयू के प्रतिनिधिमण्डल ने अनुसूचित ब्लॉक लखनादौन जहां पर सर्वाधिक आदिवासी समुदाय निवास करते है और आदिवासी समाज के लिये ही लखनादौन मुख्यालय में सामुदायिक भवन नहीं होने से समाजिक व अन्य कार्यक्रमों को किये जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक भवन की समस्या के संबंध में जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते मौजूद कलेक्टर श्री प्रवीण अढायच व जनपद पंचायत लखनादौन सीईओ शफी मोहम्मद कुरैशी से चर्चा कर सांसद निधि से सामुदाायिक भवन निर्माण किये जाने के लिये सहमति जताकर हामी भरते हुये प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया है कि लखनादौन मुख्यालय में सांसद निधि की राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा। केंद्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते से भेंट करते समय इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद उईके एवं गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शोकलाल कुलस्ते सहित गोंगपा व जीएसयू के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।