विद्युत विभाग कर रहा दुर्घटना का इंतजार, वरिष्ठों की फटकार के बिना नहीं होगा सुधार
आदेगांव। गोंडवाना समय।सिवनी जिले के लखनादौन के आदेगांव में एमपीईबी की लापरवाही सरेआम नजर आ रही है जो कि बड़ी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है। वहीं जानकारी के बाद भी एमपीईवी संज्ञान नहीं ले रहा है। हम आपको बता दे कि लखनादौन ब्लॉक के आदेगांव में शासकीय स्कूल के किनारे लगी डीपी की तारे ओर कनेक्शन खुले पड़े है। जहां आसपास के इलाकों में कभी भी हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। आदेगांव के शासकीय स्कूल के नजदीक ही लगे कम्भे में रखी डीपी जिसके जमीन से नजदीकी से कनेक्शन और तार पूरी तरह से खुली हुई है। विभागीय कर्णधारों की अनदेखीपूर्वक लापरवाही की प्रत्यशदर्शी चर्चा कर रहा है वहीं आदेगांव की एमपीईवी में विभागीय आर्थिक अनियमितताओं पर न जांच और न कोई कार्यवाही नहीं होने से विभाग में आर्थिक अनियमितताओं को अंजाम देने वालों के हौसले बुलंद है। विभागीय आर्थिक अनियमिताओं पर जहां वरिष्ठ विभागीय, शासन-प्रशासन भले ही संज्ञान न ले लेकिन दुघर्टनाओं को जन्म देने वाली लापरवाही पर नकेल कसने की जनअपेक्षा जरूर चर्चा में है। सबसे बड़ी तो यह है कि स्कूल में बच्चों को आने-जाने के साथ ही अन्य राहगीरों में भय का वातावरण बना हुआ है।