Type Here to Get Search Results !

फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वालों की करायेंगे जांच

फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वालों की करायेंगे जांच

गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न 

सागर। गोंडवाना समय। 
सामुदायिक भवन मकरोनिया जिला सागर में गोंडवाना कर्मचारी अधिकारी संघ मप्र का प्रांतीय अधिवेशन बीते 2 फरवरी 2020 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सी एल इनवाती प्रदेश उपाध्यक्ष, तिरू प्रहलाद सिंह उइके जिलाध्यक्ष सागर गोंड समाज महासभा एवं शहपाल सिंह तेकाम प्रदेश कोषाध्यक्ष गोकास ने अध्यक्षता किया । संघ को सम्पूर्ण मप्र के जिलों में सक्रिय करने, कर्मचारियों की समस्याओ एवं फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अन्य वर्ग के लोगों द्वारा नौकरी हासिल कर रहे हैं ।
शासन से संघ को मान्यता दिलाने, प्रदेश, संभाग, जिला एवं ब्लाकों की कमेटियों का गठन एवं अभियान चला कर सदस्यता ग्रहण कराने सहित समाज के सर्वांगीण विकास पर सभी ने बात कही । अधिवेशन में जबलपुर, रीवा, दमोह, रायसेन, मण्डला, बालाघाट, होशंगाबाद, शहडोल, उमरिया, पन्ना, छिन्दवाडा, सागर, कटनी, भोपाल,श्योपुर, खरगोन, विदिशा, सहित अनेक जिलों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया। मंच संचालन विनोद सिंह वटटी ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.