शहीद मेला मैनपुरी में राहुल इंकलाब हुये सम्मानित
उत्तरप्रदेश। गोंडवाना समय।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी बेवर में आयोजित 19 दिवसीय शहीद मेले में ऐलान-ए-इंकलाब के संस्थापक राहुल इंकलाब को सम्मानित किया गया। राहुल ने मेले के विभिन्न कार्यकर्मों में हिस्सा लिया और क्रांतिकारियों के विचारों से मेले में आए सभी नागरिकों को रूबरू करवाया, उनके संयोजन में *शहीद क्रांति सम्मान* दिया गया जिसमें मुख्य अतिथि मशहूर अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद रहे। मेला प्रबंधक राज त्रिपाठी ने बताया 48 वर्षों से बेबर के शहीदों की शहादत की याद में 23 जनवरी से 10 फरवरी तक मेले का आयोजन किया जाता हैं।