आज के दौरे में पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही-जनसंपर्क मंत्री
भोपाल। गोंडवाना समय।
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि पत्रकारिता ने हमेशा देश को दिशा दी है। श्री पी.सी. शर्मा आज भोपाल में एस.वी. पॉलीटेक्निक कॉलेज में दैनिक विनय उजाला द्वारा आयोजित राज्य-स्तरीय सम्मान समारोह 'नेशन बिल्डर अवार्ड 2020' को संबोधित कर रहे थे। श्री पी.सी. शर्मा ने कहा कि आज के दौरे में पत्रकारिता कठिन दौर से गुजर रही है। पत्रकारों ने सीमित संसाधनों के बाद भी निष्पक्ष पत्रकारिता के कीर्तिमान को स्थापित करते हुए आदर्श पत्रकारिता के मापदण्ड को स्थापित करने का प्रयास किया हैं। कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्थान के श्री विनय दीवान ने दिया। कार्यक्रम के आयोजन की अवधारणा श्री अनिल ओझा ने प्रस्तुत की।
शॉल-श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह देकर किया सम्मानित
इस अवसर पर श्री पी.सी. शर्मा ने राष्ट्रपति अवार्ड विजेता शाउमावि जहांगीराबाद की प्राचार्य डॉ. उषा खरे, नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंधक माया श्रीवास्तव, अंकित विजोरिया, मनीष वर्मा, डॉ. दिनेश राय, डॉ. विजयश्री जायसवाल, राजेश मिश्रा, पत्रकार मृगेन्द्र सिंह, अलीम बजमी, दीपेश अवस्थी, देवदत्त दुबे, एमएलबी की डॉ. भावना श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सैयद रिजवान अली, सुश्री शिवांगी दुबे, वैशाली दीवान, डॉ. नीता खरे, सुरेश श्रीवास्तव, प्रीति नागरिया, शैलेष शुक्ला, डॉ. श्रद्धा अग्रवाल, डॉ. जफर खान, श्री अखिलेश श्रीवास्तव, सुश्री रीता तुली, रेखा राजपूत, यशपाल सिंह सिसोदिया, प्रो. तेज सिंह किराड़, श्री महेन्द्र कुमार जैन, श्री अरूण सरावगी, युवा उद्यमी श्री रोहित श्रीवास्तव, श्रीमती मनीषा गायकवाड़, श्री आनंद परमार, श्री अजय कुमार मेहरा, विश्वास शर्मा, महेश सक्सेना, श्री रूपेश कुमान लाल, राजेश बागड़े, मुकेश मालवीय, ज्योति मरकाम, सियाराम नेगी, डॉ. बी.एम.एस. भदौरिया, रेखा दुबे, रेणु सक्सेना, मनोज खोपकर देवीलाल मालेचा, श्रीमती राशि जैन, जितेन्द्र सिंह डोडिया, चन्द्र कुमार जैन, वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, संध्या साहू, दीपा अहिरवार, पंकज सिंह परिहार को शॉल-श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्रीमती शोभना मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत शा.उ.मा.वि. जहांगीराबाद की छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पार्षद सर्वश्री योगेन्द्र चौहान गुड्डू, अमित शर्मा, कैलाश मिश्रा आदि उपस्थित थे।