6 फरवरी को होगी अंडर 23 के लिये ट्रायल
नैनपुर।गोंडवाना समय।
डीसीए मंडला नैनपुर ग्राउंड कॉलेज ग्राउंड में 23 वर्ष तक के उम्र के खिलाड़ियों के लिये ट्रायल 6 फरवरी 2020 को आयोजित की गई है उक्त जानकारी देते हुये वैजू वर्मन ने बताया कि खेल प्रति युवाओं में रूची बढ़ाने के लिये डीसीए मंडला के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। आगामी समय में 23 वर्ष तक के खिलाड़ियों के लिये ट्रायल का आयोजन नैनपुर ग्राउंड कॉलेज में 6 फरवरी 2020 को रखा गया है। ट्रायल के लिये आयु वर्ष 01 सितंबर 1997 रखी गई है। ट्रायल के दौरान प्रमुख रूप से वैजू वर्मन, रिंकू जायसवाल, सिलेक्टर मनोज नायडू, दीपक बंदेवार, आशीष यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। जो भी खिलाड़ी ट्रायल में शामिल होना चाहते है वह 6 फरवरी को नैनपुर ग्राउण्ड में पहुंच सकते है एवं अधिक जानकारी के लिये 9713371433, 8839485867 पर संपर्क कर सकते है।