राजा दलपत शाह की 52 फिट की प्रतिमा के लिये कांग्रेस अध्यक्ष देंगे 51 हजार
झूला पुल के लिये मुख्यमंत्री से करेंगे चर्चा
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय सिवनी की प्रमुख ऐतिहासिक पहचान दलसागर तालाब में राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापना की अनुमति जिला पंचायत सदस्य श्री अशोक सिरसाम के द्वारा रखे गये प्रस्ताव पर जिला योजना समिति की बैठक में सिवनी जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों की सहमति से प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे के द्वारा दे दी गई है। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापना के लिये जिला प्रशासन को जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये थे। राजा दलपत शाह की प्रितमा स्थापना के लिये सिवनी जिले के आदिवासी समाजिक संगठनों के द्वारा दलसागार ताालाब में 52 फिट की प्रतिमा स्थापना किये जाने की योजना बनाया गया है। राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापना के लिये आदिवासी समाज के संगठनों के द्वारा कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने 51 हजार देने की घोषणा
गोंड समाज महासभा व अन्य आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमण्डल के साथ राजा दलपत शाह की प्रतिमा स्थापना के लिये कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने आज कांग्रेस कार्यालय में बैठक कर प्रतिमा स्थापना के लिये कार्ययोजना पर विस्तृत किया वहीं जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा राजा दलपत शाह की प्रतिमा के लिये व्यक्तिगत रूप से 51 हजार रूपये दिये जाने की सहमति भी दिया। इसके साथ ही दलसागर तालाब में प्रतिमा स्थापना के लिये अन्य कार्यों के लिये मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ व प्रभारी मंत्री श्री सुखदेव पांसे से विशेष चर्चा करने के लिये प्रयास करने की बात कहा। वही आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा दलसागर तालाब में झूला पुल बनाये जाने की मांग पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे इसके लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ से चर्चा कर झूला पुल बनाये जाने की स्वीकृति दिलाने का प्रयास करेंगे। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विभिन्न आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक में कांग्रेस पदाधिकारियों सहित आदिवासी समाज के प्रमुख सगाजन मौजूद रहे।