महिला सशक्तिकरण की थीम पर सिटी एंजेल पब्लिक हाईस्कूल का 5 वा वार्षि उत्सव संपन्न
स्टूडेंट आॅफ दी ईयर का अवार्ड कक्षा 8 वी की छात्रा मानसी सोनी को प्रदान किया गया
छपारा। गोंडवाना समय।
सिटी एंजेल पब्लिक हाई स्कूल में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव कार्यक्रम समारोह संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सिटी एंजेल पब्लिक स्कूल का पांचवा वार्षिक उत्सव था, जैसे कि आप सभी को पहले से ज्ञात है कि सिटी एंजेल पब्लिक स्कूल हर वर्ष किसी विशेष थीम पर अपने कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस वर्ष सिटी एंजेल पब्लिक स्कूल कार्यक्रम को लेते हुए महिला सशक्तिकरण और समाज में फैली गंदगी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अतिथियों का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह से किया सम्मान
इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम के दौरान प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अवॉर्ड वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उप प्राचार्य श्रीमती नंदिनी सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती को नमन करते हुए अतिथियों द्वारा और प्राचार्य श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। समस्त अतिथियों का संस्था के अध्यक्ष श्री डॉ संतोष ठाकुर द्वारा मंच के माध्यम से शाल श्रीफल से स्वागत करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। तत्पश्चात सभी पत्रकार बंधुओं का विधायक द्वारा सम्मान किया गया।
समाजिक जनजागरूकता पर हुई प्रस्तुतियां
शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक लगभग 30 प्रोग्रामों की प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमे समाज में फैली बुराईयों पर डांस एवं ड्रामा के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गयी, जैसे पेड़ो की कटाई, एसिड अटेक, निर्भया, किसान के खेत मे आग लगने पर होने वाली दशा, सकारात्मक एवं नकारात्मक सोच, वर्तमान और पूर्व के बचपन के जीवन की तुलना , बृद्धाश्रम आदि मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। अवार्ड वितरण में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों को लगभग 25 से अधिक प्रकार की ट्राफियां बांटी गई। अंत मे स्टूडेंट आॅफ दी ईयर का अवार्ड कक्षा 8 वी की छात्रा मानसी सोनी को प्रदान किया गया। इसी अवार्ड के लिये प्रखर चौरसिया, अव्या सोनी, आकांक्षा साहू को भी नॉमिनेट किया गया ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में इन्होंने निभाई भूमिका
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय परिवार की सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का भरपूर सहयोग रहा। मंच संचालन श्रीमती नंदनी सिंह, विजुअल में सेफली साहू, साउंड में रुपाली सोनी, अवार्ड वितरण में हिमानी शर्मा, रोशनी बंजारा एवं नीतू साहू, मंच व्यवस्था में संचिता सिसोदिया, प्रोग्राम संचालन एवं रूपरेखा में सोफिया खान, महजावीं खान, प्रियंका तंतुबाय, पूजन में सोनल साहू, स्वागत में सीमा साहू एवं सुरक्षा साहू, महिला बैठक व्यवस्था में याशमीन खान, अर्चना सोनी, रोशनी साहू मेडम, पुरुष की बैठक व्यवस्था में ओम शिवे सर, संदीप सिसोदिया, जबकि अतिथियों के स्वागत में एवं कार्यक्रम के सफल संचालन में तौफीक खान सर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम की इन्होंने बढ़ाई भव्यता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केवलारी विधायक श्री राकेश पाल की उपस्थिति रही, विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल, बी.आर.सी. श्री गोविंद प्रसाद उइके, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती आरती शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य श्री जयकेश सिंह ठाकुर, लखनादौन से श्री सुदर्शन गोल्हानी, नागपुर से माईलिस्टोन परिवार से श्री सिद्धार्थ सर, श्री अभिजीत सर, श्री आशीष सर उपस्थित हुए। कार्यक्रम में छपारा नगर के समस्त पत्रकार बधुओं प्रदीप श्रीवास्तव, लक्ष्मण सिंह अहिरवार, हाशिम खान, सुधीर नागले, चन्दू श्रीवात्री, गोल्डी ठाकुर, रफीक खान, आशीष अवधिया, विलाल अंसारी की उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता बढ़ गयी।